darsh news

PM मोदी आज आयेंगे बिहार, इन जगहों पर रैली कर साधेंगे मतदाताओं को...

PM Modi will come to Bihar today

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए अब अंतिम पांच दिनों के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। महागठबंधन में एक तरफ राहुल गांधी ने कल दो सभाएं की तो आज प्रियंका गांधी भी बिहार आ रही हैं वहीं NDA की तरफ से प्रधानमंत्री लगातार दूसरी बार रैली के लिए आज पटना पहुंच रहे हैं वहीं गृह मंत्री अमित शाह समेत अन्य केंद्रीय नेता भी लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं। चुनाव प्रचार के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर से बिहार आ रहे हैं जहां वे मुजफ्फरपुर और छपरा में रैली कर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे। 

PM मोदी मुजफ्फरपुर में रैली कर तिरहुत और चंपारण के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे जबकि छपरा की रैली से सारण प्रमंडल के मतदाताओं को। बता दें कि PM मोदी इससे पहले 24 अक्टूबर को समस्तीपुर और बेगूसराय में रैली कर चुके हैं जबकि आज के बाद फिर 2 नवंबर को वे आरा और नवादा में जनसभा करेंगे जबकि राजधानी पटना में रोड शो करेंगे। इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत अन्य सभी नेता ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr