darsh news

पांच बच्चों की मां प्रेमी टेम्पो चालक संग फरार, पति दूसरे प्रदेश में करता था मजदूरी...

Paanch bachchon ki maa premi tempo chalak sang faraar, pati

Bagha : नरकटियागंज के शिकारपूर थाना के कुर्मी टोला गांव से पांच बच्चों की मां अपने बच्चो को छोड़ प्रेमी संग फरार हो गई। सूचना पर पहुंचे महिला के पति गिरिलाल मांझी ने शिकारपूर थाना में लिखित शिकायत की है। बता दें कि, दिए गए आवेदन में बताया कि, उसकी पत्नी से टेम्पो चालक टुमन अंसारी की दोस्ती थी, वह उसके घर आता जाता था। वहीं 30 जून को उसके बच्चों ने फोन कर बताया कि, टेम्पो चालक के साथ उसकी पत्नी चली गई है और वापस नहीं लौटी है। इस पर वह पंजाब से घर आया और काफी खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन, खोजबीन में उसे जानकारी मिली कि उसकी पत्नी को टुमन भगा ले गया है। वहीं दोनों का मोबाइल भी बंद मिल रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल कर कार्रवाई की जा रही है।


बगहा से अजय शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr