Pandit Dhirendra Shastri : बाबा बागेश्वर की कथावाचक पर पटना DM ने लगाया ताला, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे दंग, आखिरकार ऐसा क्यों ?

Patna News: पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बाबा बागेश्वर आचार्य धीरेन्द्र शास्त्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को पटना DM से अनुमति नहीं मिली है। पटना जिला प्रशासन ने कहा कि, 6 जुलाई को होने वाले इस कार्यक्रम के लिए अब तक किसी प्रकार की आधिकारिक अनुमति नहीं दी गई है। वहीं प्रशासन के अनुसार जिला नियंत्रण कक्ष को कार्यक्रम की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। जिसके बाद पटना जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन ने इस पर स्पष्ट कहा कि, विधि-व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को देखते हुए कार्यक्रम की अनुमति फिलहाल नहीं दी गई है।
आपको बता दें कि, डीएम ने कहा कि, इस तरह के बड़े जनसमूह वाले आयोजनों के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य है। वहीं बिना अनुमति कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सकता। और ऐसा करने पर आयोजकों के खिलाफ नियमों के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।