darsh news

'केसरी 2' में अनन्या के रोल से गदगद हुए पापा चंकी पांडे, कहा- 'मुझे गर्व है...'

Papa Chunky Pandey was thrilled with Ananya's role in 'Kesar

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, आर माधवन और एक्ट्रेस अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी 2' इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गरदा मचा रही है. फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म में अनन्या पांडे ने भी अहम भूमिका निभाई है. वहीं चंकी पांडे ने केसरी 2 की स्क्रीनिंग में शामिल होने के बाद बेटी की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है.

दरअसल, सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर चंकी पांडे ने मुर्गी और अंडे का उदाहरण देते हुए प्रीमियर नाइट में शामिल होने के लिए आभार जताया और कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि, “ पहले क्या आया मुर्गी या अंडा? सिनेमैटिक वंडर ‘केसरी 2’ प्रीमियर नाइट का हिस्सा बनने के लिए अनन्या पांडे आप पर मुझे गर्व है.” बता दें कि, 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अनन्या पांडे अपने करियर में निभाए गए अब तक के एकदम अलग किरदार में नजर आएंगी. वह पहली बार पर्दे पर इस तरह की गंभीर भूमिका में दिखेंगी. ‘केसरी 2’ में अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो जलियांवाला हत्याकांड के वक्त अहम भूमिका निभाती हैं.

फिल्म की बात की जाए तो, मूवी में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो कोर्ट रूम में जलियांवाला का सच दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ दहाड़ते नजर आएंगे. वहीं, आर माधवन वकील नविल मेककिनले के किरदार में हैं, जो ब्रिटिश राज की ओर से कोर्ट में अक्षय का सामना करते हैं. वहीं, 18 अप्रैल को रिलीज हुई फिल्म को दर्शकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है. किसी ने फिल्म को शानदार तो किसी ने बेहतरीन बताया है. करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2 : द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है.

Scan and join

darsh news whats app qr