पापा ने लाया था पिस्तौल, कल मम्मी के साथ बाजार गए और.., गया जी में अवैध संबंध की वजह से...
गया जी: गया जी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी। मृतिका का शव सड़क किनारे खून से लथपथ मिला है। मृतिका की पहचान सीढ़ निवासी श्याम ठाकुर की पत्नी रीना देवी के रूप में की गई। घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतिका के पति ने ही अपनी पत्नी की गोली मार कर हत्या कर दी। मामले में स्थानीय लोगों ने कहा कि आरोपी का अपनी सौतेली मां के साथ अवैध संबंध था जिसकी वजह से पति पत्नी में अक्सर कहासुनी होती थी। दो बार गाँव में पंचायत भी हो चुकी थी, और इसी वजह से पति ने ही अपनी पत्नी की हत्या बीती शाम कर दी और देर रात घर से भाग निकला।
पापा ने घर लाया था पिस्तौल
मामले में मृतिका के बच्चे ने बताया कि कल शाम दोनों ही लोग टेउसा बाजार में सामान की खरीददारी के लिए निकले थे जिसके बाद देर रात करीब 9 बजे के आसपास आरोपी अकेले ही घर लौटे। बच्चों ने कहा कि मम्मी के बारे में पूछने पर पहले कहा कि थोड़ी देर में आ जाएगी फिर हमलोगों को नानी के घर छोड़ने की बात कही। बच्चे जब तैयार नहीं हुए तो सब घर में सो गए लेकिन मम्मी नहीं आई। पापा फिर देर रात करीब 3 बजे घर से भाग गए। बच्चों ने कहा कि दिवाली से करीब पांच दिन पहले घर में एक पिस्तौल भी देखा था जो पापा ने लाया था और रखा था।
यह भी पढ़ें - भाजपा प्रत्याशी पर लगा आचार संहिता उल्लंघन का आरोप, मंत्री जीबेश मिश्रा ने कहा 'सब लीगल-विपक्ष फैला रहा भ्रम...'
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस फरार आरोपी की तलाश में भी जुट गई है। मामले में डीएसपी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि जांच चल रही है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हत्या का कारण पति पत्नी के बीच आपसी कलह प्रतीत हो रहा है, फ़िलहाल आरोपी की गिरफ्तारी के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा।
यह भी पढ़ें - मतदान से पहले महागठबंधन ने गंवाया एक और सीट, रोते हुए प्रत्याशी ने BJP पर लगाये कई गंभीर आरोप...