darsh news

बिहार बंद को लेकर पटना के बाढ़ में सड़क पर उतरे पप्पू यादव के समर्थक, BPSC और सरकार के खिलाफ नारेबाजी

Pappu Yadav's supporters took to the streets in Patna's Barh

Barh -BPSC 70 वीं PT परीक्षा को रद्द कर दोबारा करने की मांग को लेकर पप्पू यादव ने आज बिहार बंद बुलाया है. इस बंद का असर राज्य के कई इलाकों में दिख रहा है. पप्पू यादव के समर्थक सड़क पर आकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
पटना जिला के बाढ़ में गुलाब बाग चौक के पास   पप्पू यादव के समर्थकों ने बिहार बंद के दौरान एन एच 31 को जमकर यातायात को बाधित कर दिया। पप्पू यादव के समर्थक वर्तमान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। तथा बीपीएससी का विरोध करते नजर आए। बंद समर्थकों ने बीपीएससी आयोग से पुनः परीक्षा आयोजित करने की मांग कर रहे थे। समर्थक नारे लगा रहे थे "लाठी गोली की सरकार, नहीं चलेगी, नहीं चलेगी"
बता दें कि पप्पू यादव ने 12 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान किया था। इसी क्रम में बाढ़ में पप्पू यादव के समर्थको ने एन एच 31 पर टायर जलाकर यातायात को बाधित किया एवं सरकार से बीपीएससी की पुनः परीक्षा लेने की मांग की। समर्थकों ने वर्तमान सरकार को भ्रष्ट बताया और bpsc पर सीट बेचने का भी आरोप लगाया। उन्होंने पेपर लीक की उच्चस्तरीय जांच की मांग की।


बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr