darsh news

पप्पू यादव ने कहा नहीं डरेंगे अब चुनाव आयोग ने दर्ज कराया केस, वैशाली में खुलेआम बांटे थे...

Pappu Yadav said he will not be afraid now that the Election

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू है और इस दौरान नेताओं समेत सभी लोगों पर कई तरह की रोक लगी होती हैं। बावजूद इसके पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने इसकी फिक्र नहीं की और खुलेआम धज्जियां उड़ाई। दरअसल पप्पू यादव बुधवार को बिहार के वैशाली में सहदेई प्रखंड अंतर्गत गनियारी गांव में कटाव पीड़ितों से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान करीब 80 परिवारों के बीच 4000- 4000 रुपए बांटे। इस दौरान पप्पू यादव ने कहा कि चुनाव के डर से पप्पू यादव मदद करना बंद नहीं करेगा। मेरी मदद से कुछ दिन तो आपलोगों का कट ही जाएगा।

इस दौरान पप्पू यादव ने केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और चिराग पासवान पर हमले भी किए और कहा कि लोगों के घर लगातार कट रहे हैं लेकिन यहां के किसी नेता ने सुधि नहीं ली। आपके पैसे से अभी कुछ दिन में ही 100 हेलिकॉप्टर उड़ेंगे लेकिन इन नेताओं को शार्क नहीं आती कि वे उतर कर जमीन पर आएं।

यह भी पढ़ें - चाचा बिगाड़ेंगे चिराग का खेल, कर ली है पूरी तैयारी, सीट शेयरिंग में देरी पर पार्ट...

इस मामले का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग ने पप्पू यादव के विरुद्ध आचार संहिता का उल्लंघन के मामले में केस दर्ज कराया है। चुनाव आयोग के नियमों के मुताबिक आचार संहिता लागू रहने के दौरान कोई भी जनप्रतिनिधि या राजनीतिक व्यक्ति सार्वजनिक रूप से नकद राशि, उपहार या आर्थिक सहायता नहीं दे सकता, क्योंकि इसे मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश माना जाता है।

यह भी पढ़ें - तेजस्वी से मुलाकात कर निकले कांग्रेस के बड़े नेता तो पहुंचे मुकेश सहनी, माहौल गर्म है...

Scan and join

darsh news whats app qr