Bjp और Aap दोनों बहरूपिये: पप्पू यादव

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रविवार को संगम विहार विधानसभा में कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी के लिए चुनावी जन सभा को संबोधित किया। चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पाप्पू यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी अड़ानी,चुनाव आयोग,ईडी और विभाजन की राजनीति कर चुनाव जीतते हैं.नरेंद्र मोदी के राज्य में जवान,किसान और नौजवान सभी त्रस्त हैं। बड़े मियाँ तो बड़े मियाँ छोटे मियाँ सुभान अल्लाह की तर्ज़ पर नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों दिल्ली को लूट रहे हैं।नरेंद्र मोदी ने रोज़गार को ख़त्म कर आरक्षण पर हमला बोला हैं. सरकारी नौकरी को ख़त्म कर केंद्र सरकार ने दलितों और अतिपिछड़ों के आरक्षण पर डाका डाला हैं।पप्पू यादव ने कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली को बनाया सजाया और संवारा हैं। केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को ठगा हैं। संगम विहार के इलाक़े में विकास के कोई काम नहीं हुआ हैं।आम आदमी के नाम पर सरकार बनने वाली पार्टी ने ग़रीबों के लिए कोई काम नहीं किया।संगम बिहार में शुद्ध पेय जल का अभाव हैं, सड़कों का बुरा हाल हैं, नरेंद्र मोदी और अरविंद केजरीवाल दोनों बहुरूपिये हैं।पप्पू यादव ने संगम विहार विधानसभा क्षेत्र मे मोटरसाइकिल के माध्यम से सघन जनसंपर्क किया और कांग्रेस उम्मीदवार हर्ष चौधरी के लिए समर्थन मांगा। इस दौरान जनता से बात करते हुए हमने कहा कि संगम विहार और दिल्ली के विकास की जिम्मेदारी केवल कांग्रेस उठा सकती है। याद करिए, शीला दीक्षित के कार्यकाल में दिल्ली ने जो विकास की ऊंचाइयों को छुआ था, आज वो भाजपा और आप के झगड़े की वजह से बदहाल हो चुकी है।
उन्होंने कहा दिल्ली में भयानक प्रदूषण है,शहर कूड़े के ढेर से घिरता जा रहा है,बुनियादी इन्फ्रास्ट्रक्चर ध्वस्त हो चुका है,,न हवा साफ है, न पानी, और मां यमुना की हालत दिन-ब-दिन बिगड़ रही है। पप्पू यादव ने कहा कि दिल्ली सिर्फ राजधानी नहीं, बल्कि देश का दिल है। यह शहर हर राज्य, हर जिले के लोगों को गले लगाता है। लेकिन भाजपा और आप की राजनीतिक प्रतिबद्धता और स्वार्थ ने इस दिल को चोट पहुंचाई है।