darsh news

परेश रावल ने केजरीवाल और राहुल गांधी पर कसा तंज, 'एक मां का दर्द समझो'

Paresh Rawal takes a jibe at Kejriwal and Rahul Gandhi, 'Und

दिल्ली में बीजेपी की जीत के बाद पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है. तो वहीं, पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल के हार के भी खूब चर्चे हो रहे हैं. इधर, बीजेपी ने कांग्रेस की भी हालत पस्त कर दी. इन तमाम गतिविधियों के बीच फिल्म अभिनेता और पूर्व सांसद परेश रावल ने दिल्ली चुनाव में मिली हार के बाद राहुल गांधी पर तंज कसा है. बता दें कि, परेश रावल ने एक्स पर एक पोस्ट कर बिना नाम लिए राहुल गांधी पर निशाना साधा है.
दरअसल, परेश ने एक पोस्ट को रीशेयर किया है जिसमें राहुल गांधी की तस्वीर के साथ लिखा गया है. साथ ही कैप्शन में लिखा कि, “राहुल गांधी मानव इतिहास में एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने से कुछ घंटे दूर हैं. 100वीं सफल फेल्यिर,इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बनने के लिए आपको बधाई.” वहीं, इसी पोस्ट को रीशेयर करते हुए परेश रावल ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए लिखा है, “एक मां का दर्द समझो, ना बहू मिलती हैं और ना ही बहुमत मिलता हैं.”

बता दें कि, परेश रावल ने अपनी एक और पोस्ट में अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा है. दरअसल, एक्टर ने एक पोस्ट को रीशेयर किया है. जिसमें लिखा था, “केजरीवाल उस इरिटेटिंग मच्छर की तरह हैं जो सावधानी से लगाए गए जाल के अंदर घुस जाता है और रैकेट पर बैठ जाता है, और हर व्यर्थ स्वाइप पर खुशी के साथ अपने अगले पैरों को रगड़ता है. आज उसे जैप कर दिया गया.” इस पोस्ट पर परेश ने लिखा है, “ बिल्कुल सही कहा.”

Scan and join

darsh news whats app qr