darsh news

इस RJD MLC के सामने पशुपति पारस हैं छोटे, पत्रकार ने सवाल पूछा तो कह दिया...

Pashupati Paras is small in front of this RJD MLC

वैशाली: बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है और इस दौर में वार पलटवार का सिलसिला जोरों पर है। सभी राजनीतिक दल अपने विरोधी को नीचा दिखाने और अपने आप सबसे बेहतर बताने की होड़ में लगी है। इसी कड़ी में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के तहत 20 सितंबर को वैशाली पहुंचेगे। जिले के पातेपुर, महुआ और हाजीपुर विधानसभा में तेजस्वी जनसभा को भी संबोधित करेंगे जिसकी तैयारी में पार्टी के कार्यकर्ता जोरशोर से लगे हुए हैं। इसी तैयारी के बीच हाजीपुर में राजद एमएलसी सुनील सिंह ने बड़ा बयान दिया। दरअसल राजद एमएलसी सुनील सिंह तेजस्वी के बिहार अधिकार यात्रा को लेकर हाजीपुर के एक निजी होटल में बैठक करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से भी बातचीत की और तेजस्वी यादव को बेस्ट बताया जबकि पूर्व केंद्रीय मंत्री राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति पारस को छोटा लोग बता दिया। राजद एमएलसी सुनील सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव ही बेस्ट हैं। किसी भी क्षेत्र की बात कर लीजिये तेजस्वी हमेशा आगे ही रहते हैं। वह क्रिकेट भी खेल लेते हैं, शतरंज भी जानते हैं और राजनीति के शतरंज में तो तेजस्वी माहिर ही हैं। कल तेजस्वी ने मोकामा में घुड़सवारी भी की और जब वह सत्ता में आये तब अपने काम से भी देश भर में अपना लोहा मनवाया।

छोटे लोगों की बात करने का नहीं है समय

राजद एमएलसी ने कहा कि तेजस्वी मात्र 17 महीने के लिए सत्ता में आये और इतने कम समय में ही 5 लाख लोगों को नौकरी दे दी। उन्होंने हर क्षेत्र में लोगों को नौकरी दी और विकास किया। इस बार बिहार की जनता ने मूड बना लिया है कि सत्ता परिवर्तन हो कर रहेगा और तेजस्वी ही मुख्यमंत्री बनेंगे। इस दौरान पत्रकारों ने उनसे जब पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के संबंध में कुछ सवाल किया तो राजद एमएलसी भड़क उठे और कहा कि अभी हमलोग तेजस्वी की यात्रा की तैयारी में लगे और आप इस बीच में सवाल भी कर रहे हैं तो छोटे मोटे आदमी की। ऐसे छोटे लोगों के बारे में बात करने के लिए हम यहां नहीं बैठे हैं और न ही मेरे पास समय है।

वैशाली से अभिषेक कुमार की रिपोर्ट

 

Scan and join

darsh news whats app qr