darsh news

पशुपति पारस के सिपाही चिराग पासवान की बातों को तबज्जों नहीं देते

Pashupti pars ke shipahi Chirag Paswan ki bato ko tbjjo nhi



 राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने चिराग पासवान पर बड़ा हमला कर दिया है

 चिराग पासवान ने यह कहकर सनसनी फैला दी है कि पशुपति पारस nda में थे ही नहीं. वो बाहर निकालने की बात क्यों करते हैं इस पर चंदन सिंह ने कहा कि चिराग पासवान यह तय नहीं करेंगे कि कौन कहां रहेगा उन्होंने यह भी कहा कि चिराग पासवान हल्का बयान देते हैं हमारी पार्टी चिराग पासवान के किसी बयान को तवज्जो नहीं देती ना तो चिराग पासवान को तबज्जो देती है. उन्होंने यह भी कहा कि हमें पता था कि चिराग पासवान इससे ज्यादा हल्का बयान नहीं दे सकते हैं. हमारी पार्टी उनके बयान का कोई मतलब ही नहीं रखती ना कोई वेल्यू देता है


 चंदन सिंह ने कहा कि 28 तारीख को पार्टी की स्थापना दिवस पर हम लोग यह फैसला ले लेंगे कि हम लोग एनडीए में रहेंगे या nda से बाहर जाएंगे 



Scan and join

darsh news whats app qr