darsh news

छत्तीसगढ़ में मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, 8 की मौत कई जख्मी

Passenger train collides with goods train in Chhattisgarh

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में एक बड़े रेल हादसा में करीब 8 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हो गए। घटना मंगलवार शाम की जब एक मेमू ट्रेन एक मालगाड़ी से टकरा गई जिसमें करीब 8 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद मौके समेत रेल अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि हादसे के बाद ट्रेन के कुछ डब्बे पटरी से उतर गए।

बिलासपुर के डीसी संजय अग्रवाल ने बताया घटना को लेकर बताया कि बिलासपुर के पास एक लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आखिरी और पहली बोगी में टक्कर हो गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। बचाव अभियान जारी है। 

यह भी पढ़ें -   दस प्रतिशत लोगों का है सेना पर एकाधिकार, राहुल गांधी ने कहा 'हम चाहते हैं की...'...

रेलवे विभाग के अधिकारियों ने बताया कि एक लोकल यात्री ट्रेन कोरबा जिले के गेवरा रेलवे स्टेशन से बिलासपुर के लिए रवाना हुई थी। इसी दौरान शाम करीब चार बजे गतौरा और बिलासपुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रेन ने मालगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। घटना में दो से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद रेल विभाग के अधिकारी और कर्मचारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। जल्द से जल्द राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया।

यह भी पढ़ें -    BIG BREAKING: गौरा बौराम सीट पर RJD प्रत्याशी की जिद के आगे हारे मुकेश सहनी, संत...

Scan and join

darsh news whats app qr