darsh news

Patna Airport पर बवाल : Air india की बड़ी लापरवाही आई सामने, यात्री का सामान हुआ गायब ! कौन जिम्मेदार ?

Patna Airport par bawaal, Air India ki badi laparvahi aayi s

Patna : पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बता दें कि, चेन्नई और बेंगलुरु से पहुंचे यात्रियों को सामान नहीं लाया गया तो यात्रियों ने जबरदस्त हंगामा किया। खास बात तो यह कि Air India ने यात्रियों को बैठने की जगह तो दे दी, लेकिन उनके लगेज, कपड़े, Emergency medicin समेत अन्य सामान को छोड़ दिया। हालांकि, इस मामले को लेकर जब आप Airliance से संपर्क करने की कोशिश की गई तो मोबाइल स्विच ऑफ मिले और लैंडलाइन फोन पर संपर्क किया गया तो कोई जवाब नहीं मिला।


एयर इंडिया एक्सप्रेस की चेन्नई और बेंगलुरु से पटना आने वाली फ्लाइट्स के यात्रियों के साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस के पेसेंजर का सामान पटना Airport पर पिछले दो दिनों से दर्जनों यात्री अपने सामान की तलाश में चक्कर काट रहे हैं। खासकर रविवार और सोमवार को आई फ्लाइट्स के कई यात्रियों का सामान उन्हें अब तक नहीं मिला है। यात्रियों की शिकायत है कि एयरलाइंस द्वारा दिए गए Mobile no. या तो switchoff हैं या उन पर कोई रिस्पॉन्स नहीं मिल रही है। 


यात्रियों ने क्या कहा ?

1. पटना निवासी डॉ. सत्यदीप ने बताया, कि "मेरी बहन और भांजी चेन्नई से लौटे थे। हमे सहरसा जाना था, ट्रेन का टिकट भी बुक था, लेकिन लगेज न मिलने की वजह से सब प्लान खराब हो गया है। एयरलाइन की ओर से न कोई कॉल आया है, न जवाब दिया गया है। 


वहीं कुछ यात्रियों ने यह भी आरोप लगाया कि, उन्हें खुद एयरपोर्ट जाकर सामान खोजने के लिए कहा गया है। लेकिन वहां पहुंचने पर भी उन्हें सिर्फ आश्वासन ही मिला है। सामान नहीं। इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस के शिफ्ट इंचार्ज लावण्या नंदा बेहरा का दावा है कि, दोनों विमानों से सभी यात्रियों का सामान आ चुका है और सोमवार तक सभी को सामान सौंप दिया जाएगा। हालांकि, जब मौके की हकीकत देखी गई तो कई यात्री अब भी खाली हाथ ही दिखाई दिए।


हालांकि, इस मामले को लेकर पटना एयरपोर्ट के DIRECTOR k.M Nehra ने भी स्थिति की गंभीरता को समझते हुए कहा कि, उन्होंने एयरलाइन प्रतिनिधियों से बात की है। "कुछ यात्रियों ने आकर सामान ले लिया है, बाकी का सामान उनके पते पर भिजवाया जाएगा। 


Scan and join

darsh news whats app qr