darsh news

चुनावी गहमगामी के बीच पटना सिविल कोर्ट को मिली उड़ाने की धमकी, परिसर खाली...

Patna Civil Court receives blow-up threat amid election fren

पटना: एक तरफ राजधानी पटना समेत पुरे बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर आपाधापी मची हुई है। राजनीतिक दलों के साथ ही प्रशासनिक महकमा भी चुनाव की तैयारियों में लगा है दूसरी तरफ राजधानी पटना से सनसनीखेज खबर सामने आई है जहाँ एक बार फिर सिविल कोर्ट को RDX से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस सतर्क हो गई और जाँच में जुट गई है। पूरा सिविल कोर्ट परिसर को खाली करवा लिया गया है और जाँच की जा रही है। सिविल कोर्ट के जिला जज को धमकी भरा एक ईमेल मिला है जिसमें लिखा है कि पटना सिविल कोर्ट परिसर में कई जगहों पर RDX IED लगाये गए हैं और उससे धमाका किया जायेगा।

यह भी पढ़ें    -    CM नीतीश आज से करेंगे चुनाव अभियान की शुरुआत, योगी आदित्यनाथ भी आज आयेंगे बिहार...

धमकी भरा ईमेल मिलते ही तुरंत एसएसपी समेत पुलिस अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई जिसके बाद मौके पर गाँधी मैदान समेत कई थाना की पुलिस पहुंची और बम एवं डॉग स्क्वाड के साथ तलाशी में जुट गई। हालांकि इस दौरान पुलिस को किसी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई। धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पुलिस पुरे मामले की छानबीन में जुट गई है साथ ही ईमेल भेजने वाले की भी पहचान में जुट गई है।

यह भी पढ़ें    -    मोकामा से चुनाव लड़ेंगी सूरजभान की पत्नी, देर रात तेजस्वी से मुलाकात के बाद कहा 'जुबान ही सबकुछ है'


Scan and join

darsh news whats app qr