darsh news

शंभू गर्ल्स हॉस्टल कांड में SIT ने शुरू की जांच, राजनीतिक महकमे से भी उठ रहे सवाल...

Patna NEET Girl issue SIT Investigation

पटना: राजधानी पटना के एक निजी हॉस्टल में रह कर NEET की तैयारी करने वाली एक छात्रा की संदिग्ध मौत के मामले में पहले पुलिस सवालों के घेरे में घिरी और अब जांच तेज कर दी है। मृतिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पुलिस ने SIT का गठन किया जिसने अब कई लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है साथ ही SIT रविवार को उस नर्सिंग होम में भी पहुंची जहां छात्रा को पहले भर्ती कराया गया था। SIT की टीम ने पूर्व IMA अध्यक्ष डॉ सहजानंद प्रसाद सिंह के अस्पताल सहज नर्सिंग होम पहुंची जहां डॉक्टर समेत कई अन्य स्टाफ से पूछताछ की।

SIT की टीम ने अस्पताल के कई कर्मियों से पूछताछ कर कई जानकारी हासिल की। बता दें कि मामला सामने आने के बाद एक तरफ समाजसेवी संगठन न्याय की मांग लेकर आगे आई हैं तो दूसरी तरफ राजनीतिक दलों ने भी इसे एक बड़ा मुद्दा बना लिया है। शनिवार की देर शाम पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होंने डॉक्टरों से मुलाकात करने की कोशिश की लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई। इसके बाद उन्होंने अस्पताल प्रबंधन और सरकार पर जम कर हमले किये और मामले की CBI जांच की मांग की।

यह भी पढ़ें     -      कैसे पढ़ेंगी और आगे बढ़ेंगी बेटियां? शंभू हॉस्टल कांड के बाद डर गई लड़कियां छोड़ने लगी हैं पटना, रविवार को...

इसके साथ जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने भी शुक्रवार की शाम परिजनों से मुलाकात और शनिवार को पटना के SSP से भी मुलाकात कर मामले की गंभीरता से जांच की मांग की और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं राजद सुप्रीमो लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इंसाफ की मांग की। उन्होंने लिखा कि फिर से शर्मसार हुआ बिहार, ऐसे में बिहार की मां, बहन, बेटियों और हम सबों की एक ही गुहार: क्या मिलेगा हॉस्टल में दरिंदगी की शिकार हुई बेटी के मामले में वाजिब इंसाफ और कब थमेगा अपने बिहार में बलात्कार? 

यह भी पढ़ें     -      तेजस्वी को पार्टी में मिलने जा रही बड़ी जिम्मेदारी, 25 को होगी आधिकारिक घोषणा...


Scan and join

darsh news whats app qr