darsh news

Patna News: ओडिशा के छात्र की पटना एम्स हॉस्टल में संदिग्ध मौत, 3 दिन बाद हुआ पोस्टमार्टम, मामले में आया नया मोड़...

Patna News: Odisha ke chhatra ki Patna AIIMS hostel mein san

Patna : राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना ( AIIMS) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एम्स के हॉस्टल नंबर-10 के कमरे संख्या 515 में एमडी गायनी के छात्र यादवेंद्र साहू उर्फ अमृत्य अरविंद का शव शनिवार को संदिग्ध हालात में बरामद किया गया। मृतक ओडिशा का निवासी था। मृतक अपने कमरे को अंदर से बंद किया हुआ था। वहीं जब देर तक दरवाजा नहीं खुला, तो साथियों ने एम्स प्रशासन को सूचित किया। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए फुलवारी शरीफ थाना पुलिस को बुलाया गया। वहीं घटना के दो दिन बाद मृतक के परिजन पटना पहुंचे और एम्स में पोस्टमार्टम न कराकर पीएमसीएच में शव का पोस्टमार्टम करवाया। परिजनों ने दावा किया कि, यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। 


मृतक के भाई हिमायेंद्र साहू, जो पेशे से इलेक्ट्रिकल इंजीनियर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि, उनके भाई के शरीर पर चोट के निशान थे। खासकर बाएं पैर में निशान था। उन्होंने यह भी कहा कि, मृतक के दाहिने हाथ में एनेस्थीसिया लगाया गया था, जो संदेहास्पद है।


परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि, एक वीडियो भी दिखाया गया जिसमें दरवाजा तोड़े जाने के वक्त पुलिसकर्मी की गैरमौजूदगी थी। जबकि, एम्स प्रशासन का दावा था कि, दरवाजा पुलिस की मौजूदगी में तोड़ा गया था। इसी कारण परिवार को संदेह है कि मामले में कुछ छुपाया जा रहा है।


परिजनों ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि भाई मानसिक उत्पीड़न का शिकार हो रहा था, जिसकी वजह से उसकी जान गई। मृतक के भाई ने फुलवारी शरीफ थाना में लिखित शिकायत दी है और निष्पक्ष के साथ सीबीआई से जांच की मांग की है।


सिटी एसपी पश्चिम भानु प्रताप सिंह ने बताया कि, परिजनों के द्वारा फुलवारी शरीफ थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। फॉरेंसिक टीम द्वारा की गई जांच की रिपोर्ट का अवलोकन किया जा रहा है। फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। 



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr