Patna News : वेयरहाउस में लगी भीषण आग, गोदाम जलकर राख...
Patna City : राजधानी पटना के पटना सिटी बाईपास थाना क्षेत्र स्थित नेशनल हाईवे NH-30 के पास एक वेयरहाउस में आज सुबह भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया।घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है। जैसे ही वेयरहाउस के कर्मचारियों को आग लगने की जानकारी मिली, तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। खबर मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कर्मचारियों के मुताबिक यह वेयरहाउस हर्ष पावर कंपनी का है, जहां सोलर पैनल, इनवर्टर, बैटरियां और सोलर सिस्टम से जुड़ा अन्य महंगा सामान स्टॉक किया गया था। आग की वजह से लगभग करोड़ों रुपये के सामान के जलकर नष्ट होने की आशंका जताई जा रही है।हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है।
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट
ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Gopalganj-mein-police-aur-apradhion-ke-beech-muthbhed-ek-apradhi-ki-pair-mein-lagi-goli-745918