darsh news

ऑपरेशन जखीरा के तहत पटना पुलिस ने हासिल की बड़ी सफलता, भारी मात्रा में हथियार और कारतूस बरामद...

Patna Police achieved a major success under Operation Zakhir

पटना: अपराध नियंत्रण को लेकर पटना पुलिस लगातार अभियान चला रही है। पटना पुलिस ने पश्चिमी इलाके में ऑपरेशन जखीरा के तहत लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी ऑपरेशन के तहत पटना पुलिस लगातार हथियार की बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है। एक बार फिर राजधानी पटना की बिहटा और मनेर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। इसके साथ ही 5 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है। 

मामले की जानकारी देते हुए पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने बताया कि पटना सिटी पश्चिमी एसपी भानु प्रताप सिंह के नेतृत्व में राजधानी के बिहटा और मनेर थाना क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि छापेमारी के दौरान पुलिस ने बिहटा थाना क्षेत्र में 8 हथियार और 93 कारतूस बरामद किया गया है जिसमें दो देशी पिस्टल, एक सरकारी राइफल, एक दोनाली बंदूक, एक देशी कट्टा, चार मैगजीन समेत 92 कारतूस बरामद किया गया है। इसके साथ ही मनेर थाना क्षेत्र से एक राइफल, दो दोनाली बंदूक, 6 कारतूस और दो खोखा बरामद किया गया है।

एसएसपी ने कहा कि बालू खनन को लेकर इस क्षेत्र में अपराध और रंगदारी के काफी मामले सामने आते थे तो अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस की लगातार कार्रवाई से आम लोगों में भी पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ रहा है और आम लोग खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। एसएसपी ने बताया कि कोईलवर के तीन और राघोपुर के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाशों से पूछताछ के साथ ही उनका अपराधिक इतिहास पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

Scan and join

darsh news whats app qr