darsh news

पटना यूनिवर्सिटी ने स्लाइड अप के लिए 25 जून तक का दिया समय, कॉलेज बदलने के लिए करना होगा बस ये काम...

"Patna University ne slide up ke liye 25 June tak ka diya sa

Patna : पटना यूनिवर्सिटी में 4 वर्षीय स्नातक कोर्स में एडमिशन के लिए सेकेंड मेरिट लिस्ट जारी किया गया है। जिसके बाद कई छात्रों को कॉलेज बदलने में स्लाइड अप में परेशानी आ रही थी। इसकी शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन को मिली। इसे देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने स्लाइड अप के लिए 25 जून तक का समय दिया है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि,  स्नातक के पहले लिस्ट में एडमिशन लिए कुछ छात्र स्लाइड अप प्रक्रिया ठीक से नहीं समझ पाए थे। 

जिसके कारण वे स्लाइड अप प्रक्रिया से पूरी तरह वंचित रह गए। इसलिए First merit list में नामांकित छात्रों को second merit list में नामांकित छात्रों के साथ एक बार फिर स्लाइड अप का विकल्प 25 जून के शाम 4 बजे तक दिया गया है। इस मामले को लेकर स्टूडेंट्स ने डीन से शिकायत की थी। बता दें कि, एडमिशन के लिए second merit list जारी होने के बाद शुक्रवार को  तकरीबन 100 के विद्यार्थियों मेरिट लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर डीन ऑफिस पहुंचे और परेशानियों को साझा किया था।

 विद्यार्थियों ने बताया कि, सेकेंड मेरिट लिस्ट के लिए स्लाइड अप करने के बावजूद 300 के करीब स्टूडेंट्स का स्लाइड अप नहीं हुआ और फर्स्ट मेरिट लिस्ट का कॉलेज ही सेकेंड मेरिट लिस्ट में मिला है। विद्यार्थियों ने कहा कि, वेबसाइट में परेशानी से ऐसा हुआ है। एक बार स्लाइड अप करने के बाद भी दोबारा स्लाइड अप का ऑप्शन शो कर रहा था। फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार 2049 स्टूडेंट्स ने अलग-अलग कॉलेजों में दाखिला लिया था। इसमें से सबसे ज्यादा मगध महिला कॉलेज में था। यहां 495 स्टूडेंट्स का एडमिशन हुआ था। वहीं, BN कॉलेज में 467, पटना कॉलेज में 457, पटना साइंस कॉलेज में 371 और वाणिज्य महाविद्यालय में 259 विद्यार्थियों का एडमिशन हुआ था।

Scan and join

darsh news whats app qr