darsh news

नकली दवा के बिक्री की सूचना पर जहानाबाद में पटना ड्रग विभाग की छापेमारी..

Patna drug department raids Jehanabad on information of sale

Jahanabad :- नकली और प्रतिबंधित दावों की बिक्री की सूचना के बाद  जहानाबाद के मेडिकल स्टोर में ड्रग्स कंट्रोल विभाग द्वारा छापेमारी किया गया, इसके बाद पूरी दवा मंडी में हर हड़कंप गया.


मामला नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल मोड़ के समीप का है,जहां पटना से आये ड्रग कंट्रोलर विभाग की टीम ने पूजा मेडिकल हॉल में लगातार घंटो तक छापेमारी किया,और कई संदेहास्पद दवाओं का सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए लैब भेजा  है,ताकि इसकी गुणवत्ता की जांच की जा सके।


दरसअल,पटना ड्रग कंट्रोलर को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के पूजा मेडिकल हॉल में नकली दवा की बिक्री की जा रही है।जिसकी सूचना पर पटना ड्रग कंट्रोलर की चार सदस्यीय टीम ने छापेमारी की,जहां कुछ दवा को जप्त कर जरूरी कागजात की मांग की गई।इस दौरान कई तरह के कमियां पायी  गयी,छापेमारी दल को लीड कर रहे डिप्टी ड्रग कंट्रोलर ने बताया की जप्त की गई संदेहास्पद दवाओं के बारे में कंपनी सहित अन्य सोर्स से पता चल रहा था कि यह दवा जहानाबाद के एक स्टोर से धड़ल्ले से बिक रही है।इसके आगे डिप्टी ड्रग कंट्रोलर ने कहा कि सूचना मिलने के बाद छापेमारी दल का गठन कर यहां छापेमारी की गई है।छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध दावा को जप्त किया गया है,जप्त दवा का सैंपल कंपनी के साथ-साथ लेबोरेट्री जांच के लिए भेजा जाएगा,जाँच के बाद गलत पाए जाने पर विधि समत कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 जहानाबाद से पवन की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr