पटना में एयर शो

पटना के आसमानों में आज इतिहास लिख दिया गया
एयर फोर्स की भारत किरण की टीम ने आज जो कारनामा दिखाया उसे देखकर पटना वासी और स्कूली बच्चे अभीभूत हो गए
यह नजारा है पटना में जेपी गंगा पत्थर जहां एयरफोर्स के सूरज किरण की टीम ने रंग बिरंगी तरीके से लड़ाकू विमान फाइटर को उड़ाया और दिखाया कि किस तरीके से भारत की सुरक्षा को लेकर यह लोग हमेशा तैयार रहते हैं