पटना में ललन सिंह बांट रहे है नौकरी


Edited By : Alok Kumar
Monday, December 23, 2024 at 12:26:00 PM GMT+05:30प्रधानमंत्री रोजगार मेला का आज एक बार फिर पटना समेत देशभर के 42 स्थानो पर आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के दौरान देश के इकहत्तर हज़ार युवाओं के हाथो में नियुक्ति पत्र सौंपी गई कार्यक्रम के दौरान एक तरफ जहाँ पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने बिहार के 821 युवाओं के हाथो में नियुक्त पत्र सौंपा और इन सभी से ईमानदारी पूर्वक देश की सेवा करने की अपील की वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन सभी इकहत्तर हजार युवाओ को बधाई देते हुए देश की विभिन्न विकाश कार्य के बारे में ना सिर्फ बताया बल्कि यह भी कहा की जब देश 2047 में जब अपना स्वर्ण युग शताब्दी वर्ष मनाएगा तब आप लोगों का तजुर्बा देश के उन्नति में काफ़ी महत्व रखेगा हम आप सभी की उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं इधर कार्यक्रम के समापन के बाद केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा पर बोला इन्होंने कहा कि जब यात्रा ही प्रगति को लेकर हो रही है तो बात प्रगति की ही होगी वही तेजस्वी यादव पर निशना साधते हुए कहा कि ये लोग पिछले बीस वर्ष से मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे है आगे भी पाँच वर्ष देख इन लोगो को कौन रोका है