darsh news

पटना में BJP नेता सुरेन्द्र केवट की गोली मारकर हत्या, इलाके में तनाव, AIIMS पहुंचे पूर्व मंत्री और विधायक...

Patna mein BJP neta Surendra Kevat ki goli maar kar hatya, i

Patna : पटना जिले के पुनपुन प्रखंड अंतर्गत पीपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में शनिवार को देर रात भारतीय जनता पार्टी के नेता सुरेन्द्र केवट की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने सुरेन्द्र केवट को चार गोलियां मारकर फरार हो गया। बता दें कि, 52 वर्षीय सुरेन्द्र केवट बीजेपी किसान मोर्चा के पुनपुन प्रखंड के पूर्व अध्यक्ष रह चुके थे। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर हालत में पटना एम्स पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।


हत्या की खबर मिलते ही, फुलवारीशरीफ विधानसभा क्षेत्र के विधायक गोपाल रविदास और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव पहुंचे। उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की और प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की। पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने पटना SSP से फोन पर बात कर जल्द कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, उन्होंने कहा कि, लगातार अपराधी अपराध की घटना को अंजाम दे रहे हैं। हमारे पार्टी के नेता की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई है। 


घटना की जानकारी मिलते ही, पीपरा थानाध्यक्ष और मसौढ़ी के डीएसपी कन्हैया प्रसाद सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच शुरू कर दी है और FSL टीम से फोरेंसिक जांच भी कराई जा रही है। इस घटना को लेकर डीएसपी कन्हैया प्रसाद सिंह ने कहा कि, "जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।"


आपको बता दें कि, गांव और आसपास के क्षेत्रों में घटना के बाद से तनाव और भय का माहौल है। बीजेपी नेताओं और ग्रामीणों ने दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है। शेखपुरा गांव में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr