darsh news

पटना में जलजमाव को लेकर बवाल, लोगों का सांसद-विधायक के खिलाफ प्रदर्शन, वोट बहिष्कार की चेतावनी...

Patna mein jaljamav ko lekar bawaal, logon ka sansad-vidhaya

Patna City : कुम्हार विधानसभा क्षेत्र के वार्ड संख्या 47 में जलजमाव की समस्या ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। शिव शक्ति नगर और जय महावीर कॉलोनी में बारिश का पानी और नाले का गंदा पानी घरों के भीतर तक घुस गया है। इसको लेकर नाराज नागरिकों ने शनिवार को वर्तमान विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पार्षद सतीश गुप्ता और सांसद के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह समस्या कई सालों से बनी हुई है। हर बार नेताओं से शिकायत की जाती है, लेकिन आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। 


हालात ऐसे हैं कि, लोगों को घर से निकलने के लिए गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है। पूजा-पाठ के लिए मंदिर जाना हो या बच्चों को स्कूल छोड़ना—हर जगह परेशानी का सामना करना पड़ता है। प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए प्रतिनिधियों पर लापरवाही का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि अगर जल्द समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आगामी चुनावों में वोट बहिष्कार करेंगे। इस दौरान एक बैनर भी लगाया गया जिस पर लिखा था- “समस्या का हल नहीं, तो वोट नहीं।” अब देखना होगा कि जनता के आक्रोश के बाद प्रशासन और जनप्रतिनिधि कब हरकत में आते हैं और जलजमाव से निजात दिलाते हैं।



पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :   

Bihar SIR News : बिहार में जीवित मतदाता को किया मृत घोषित, BLO ने बिना जांच का काटा नाम... टैक्स भरने वाले शख्स की शिकायत...   https://darsh.news/news/Bihar-SIR-News-Bihar-mein-jeevit-matdata-ko-kiya-mrit-ghoshit-BLO-ne-bina-jaanch-ka-kata-naam-Tax-bharene-wale-shakhs-ki-shikayat-580114

Scan and join

darsh news whats app qr