darsh news

पटना पुलिस की मिली बड़ी सफलता, टॉप 10 में शामिल कुख्यात को हथियार के साथ गिरफ्तार

Patna police got a big success,

पटना: राजधानी पटना की पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए पटना पूर्वी क्षेत्र के टॉप 10 में शामिल एक अपराधी को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। कुख्यात को DIU टीम और गौरीचक थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में गांधी मैदान से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कुख्यात शैलेन्द्र यादव उर्फ कारू पर विभिन्न थानों में दर्जनो मामले दर्ज हैं। 

मामले को लेकर पटना सिटी पूर्वी एसपी परिचय कुमार ने बताया कि कुख्यात किसी काम या घटना को अंजाम देने के लिए गांधी मैदान के आसपास आया था। इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर DIU और गौरीचक थाना की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई में कुख्यात को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा और 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है। एसपी ने बताया कि फिलहाल कुख्यात से पुलिस पूछताछ कर अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता की जानकारी हासिल करने की कोशिश में जुटी हुई है। एसपी ने बताया कि कुख्यात के ऊपर इनाम की घोषणा के लिए प्रस्ताव भेजा गया था उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया।

Scan and join

darsh news whats app qr