darsh news

पटना पुलिस को मिली सफलता : अपहृत युवक का शव 72 घंटे बाद नहर से बरामद... तीन गिरफ्तार

Patna police ko mili safalta: Apahrit yuvak ka shav 72 ghant

Patna : राजधानी पटना से सटे खगौल थाना क्षेत्र से अपहृत युवक विशाल कुमार का शव 72 घंटे बाद रूपसपुर थाना क्षेत्र के जलालपुर सिटी के पास नहर से बरामद किया गया। शव पिलर नंबर 100 के पास से एसडीआरएफ की टीम ने बरामद किया। इस सनसनीखेज वारदात में पुलिस ने तीन आरोपियों रोशन कुमार, रोहित कुमार और गोलू कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।


पुलिस की जांच में सामने आया है कि विशाल एक बर्थडे पार्टी में शामिल हुआ था, जहां उसका कुछ युवकों से विवाद हुआ। इसी दौरान उसकी जमकर पिटाई की गई। यह घटना सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के जरिए सामने आई थी।


घटना के बाद विशाल की खोजबीन की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल सका। विशाल के भाई बादल कुमार के बयान पर खगौल थाने में अपहरण का मामला दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया। जांच के दौरान गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि मारपीट के बाद विशाल को नहर में फेंक दिया गया।


खगौल थाना अपर अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि “एसडीआरएफ की मदद से जलालपुर सिटी के पास नहर से एक युवक का शव बरामद किया गया है। शव की पहचान विशाल कुमार के रूप में की गई है। परिजनों द्वारा शव की पुष्टि की गई है। शव को कब्जे में लेकर दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया, जहां पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।



दानापुर से पशुपतिनाथ शर्मा की रिपोर्ट



ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/SP-Office-Media-Cell-mein-posted-Daroga-Anuj-Kashyap-ne-ki-khudkushi-patni-Dilli-mein-rehkar-687966


संबंधित पूरी जानकारी के साथ खबरें :  https://darsh.news/news/Hello-Maa-10-minute-mein-ghar-aa-raha-hoon-Patna-mein-rahasyamay-dhang-se-lapata-hua-yuvak-parijano-ne-dosto-par-lagaya-aarop-754548

Scan and join

darsh news whats app qr