पटना में शराबबंदी पर पुलिस की बड़ी कारवाई, शराब माफियों का किया भंडाफोड़
पटना : बिहार में पूरी तरह से लागू शराबबंदी के बावजूद राज्य में शराब माफियाओं और तस्करों की गतिविधियां लगातार जारी हैं। इसी क्रम में पटना शराबबंदी एवं उत्पाद विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नकली शराब के नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पटना शराबबंदी एवं उत्पाद विभाग के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना के खेमनीचक स्थित जगदंबा कॉलोनी के एक लॉज में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने लॉज के एक कमरे से ब्रांडेड कंपनियों के रैपर, बोतलें, पैकिंग मशीन और अन्य सामग्री बरामद की। इससे यह स्पष्ट हो गया कि लॉज में नकली शराब की पैकिंग का काम किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें: यात्रियों के बजट पर झटका: रेलवे बढ़ा रहा टिकट के दाम
प्रेम प्रकाश ने बताया कि नए साल के मौके पर इस नकली शराब की बड़ी खेप बाजार में बेचने की तैयारी की जा रही थी। विभाग की समय पर कार्रवाई से माफिया अपनी योजना में सफल नहीं हो पाए। कार्रवाई के दौरान शामिल माफिया मौके से फरार हो गए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। विभाग ने साफ चेतावनी दी है कि बिहार में शराबबंदी को विफल करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। इस बड़ी कार्रवाई के बाद शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है और राज्य में शराबबंदी को लागू करने की दिशा में यह कदम अहम माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पटना में महिला के खिलाफ सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरें वायरल, पुलिस जांच में
पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट।