darsh news

राजधानी पटना का गार्डिनर रोड अस्पताल होगा हाईटेक, 100 बेड के साथ ही एक ही जगह मिलेंगी सारी सुविधाएं

Patna's Gardiner Road Hospital will be hi-tech

पटना: बिहार सरकार शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक बुनियादी सेवाओं को और सुगम बनाने की दिशा में लगातार काम कर रही है। उद्देश्य यह है कि आम लोगों को बेहतर इलाज के लिए अब न प्रदेश से बाहर जाना पड़े, न ही जिला छोड़ना पड़े। इसी पहल के तहत राजधानी पटना के चर्चित गार्डनियर रोड अस्पताल को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। अस्पताल के निदेशक मनोज सिन्हा के अनुसार, अस्पताल के पूर्ण रूपांतरण की योजना तैयार हो चुकी है और इसके लिए नया डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) बनाया जा रहा है। रिनोवेशन में अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग होगा, ताकि मरीजों को दवाओं के साथ-साथ सभी आवश्यक जांच और उपचार एक ही परिसर में उपलब्ध हो सकें।

यह भी पढ़ें      -      मुख्यमंत्री ने कच्ची दरगाह-बिदुपुर 6 लेन गंगा पुल परियोजना के द्वितीय चरण के हाजीपुर-महनार पथ से चकसिकंदर तक के निर्माण कार्य का लिया जायजा

एक साल में बनेगा नया अस्पताल, 100 बेड की सुविधा होगी उपलब्ध

मिली जानकारी के अनुसार, गार्डनियर रोड अस्पताल के नवनिर्माण का काम एक साल के भीतर पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है। नए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (DPR) के मुताबिक, मौजूदा भवन को पूरी तरह हटाकर उसकी जगह सात मंज़िला अत्याधुनिक अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। नई संरचना में 100 अतिरिक्त बेड की व्यवस्था की जाएगी, जिससे मरीजों को अब व्यापक सुविधाएं मिल सकेंगी। निदेशक मनोज सिन्हा ने बताया कि अस्पताल को नवीन तकनीक और आधुनिक स्वास्थ्य मानकों के अनुरूप तैयार किया जाएगा। फिलहाल अस्पताल में केवल 5 से 10 बेड की सुविधा उपलब्ध है, लेकिन नई बिल्डिंग तैयार होने के बाद यह क्षमता कई गुना बढ़ जाएगी। डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने की योजना पर भी विचार किया जा रहा है। कोरोना काल के दौरान गार्डनियर रोड अस्पताल ने जांच और वैक्सीन सुविधा देकर बड़ी संख्या में लोगों को राहत पहुंचा कर अपनी उपयोगिता साबित की थी।

यह भी पढ़ें      -      एक कार्यक्रम में अचानक भावुक हुई बिहार की खेल मंत्री श्रेयसी सिंह, सुनाई जब अपनी संघर्ष की कहानी तो..


Scan and join

darsh news whats app qr