darsh news

Love Affair : पत्नी ने पति को छोड़ महिला दोस्त के साथ रचाई शादी, फिर हुई फरार... अब...

Patni ne pati ko chhod mahila dost ke saath rachai shaadi, f

Vaishali : वैशाली जिले के सदर थाने में पटना के रहने वाले एक युवक विवेक कुमार अपनी पत्नी और बच्चे का गायब होने का प्राथमिक ही दर्ज कराया था। पटना से अपने पति के साथ हाजीपुर के रामाशीष चौक पहुंची महिला ने अपने पति से कहा कि, अपनी महिला मित्र के साथ डॉक्टर यहां अपना इलाज कराने जाएगी और उसे पति ने रामाशीष चौक पर छोड़कर वापस पटना लौट गया। लेकिन, महिला रामाशीष चौक से अपने महिला मित्र के साथ डॉक्टर के पास नहीं जाकर वह अपने मित्र के घर मुजफ्फरपुर के कच्ची पक्की मोहल्ला चली गई। बताया गया कि ,महिला अपने बच्चों के साथ लापता हुई और महिला के मोबाइल पर जब उसके पति ने संपर्क करना चाहा तो उसका मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। 


वहीं महिला कि उसके महिला मित्र से संपर्क सोशल मीडिया के जरिए हुआ था। सूत्र बताते हैं कि, दोनों महिलाओं की दो वर्ष पूर्व फेसबुक के जरिए दोस्ती हुई थी। इतना ही नहीं दोस्ती परवान पर चढ़ी कि दोनों महिला मित्र ने इसी वर्ष मार्च महीने में सोनपुर के एक मंदिर में शादी कर ली और साथ रहने का मन बना लिया। इसके लिए पति को छोड़ बच्चे को साथ लेकर हाजीपुर से अपनी मित्र के साथ भाग निकली। मुजफ्फरपुर वाली दोस्त ने बताया कि, हम दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते आ रहे हैं। पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन के बाद 5 अगस्त को सदर थाने में मामला दर्ज किया गया और पूरे मामले की जांच पड़ताल करने में पुलिस जुट गई। इस दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए मुजफ्फरपुर से महिला को बरामद कर ली गई। जानकारी के अनुसार महिला को उसके महिला मित्र के साथ ही पुलिस ने मुजफ्फरपुर से बरामद किया। पुलिस ने दोनों को बरामद करने के बाद कोर्ट में प्रस्तुत किया है।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Gaya-central-jail-mein-bhai-behan-ka-mana-tyohar-behno-ne-jail-mein-band-bhaiyon-ko-bandhi-rakhi-dobara-apradh-nahi-karne-ka-liya-vachan-896321

Scan and join

darsh news whats app qr