पेंशन योजना को लेकर मंत्री लेशी सिंह का बड़ा बयान, मुख्यमंत्री नीतीश ने...

Purnia : बिहार सरकार की खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि, सरकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगों को प्रतिमाह मिलने वाली राशि 400 रूपये से बढ़ाकर 1100 रूपये करने का ऐलान किया है। नई संशोधित दर जुलाई महीने से यह लागू हो जाएगी। मंत्री ने कहा कि, हरे एक लाभार्थी के खाते में 10 जुलाई तक राशि आ जाएगी। सरकार के इस फैसले से एक करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को प्रत्यक्ष रूप से लाभ मिलेगा। मंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कमजोर वर्गों के उत्थान को प्राथमिकता देते हुए यह अहम निर्णय लिया है।
पूर्णिया से रोहित कुमार की रिपोर्ट