darsh news

फल्गु नदी का जलस्तर बढ़ने से गांव में घुसा पानी, SDRF ने फंसे लोगों और मवेशियों को किया रेस्क्यू

Phalgu nadi ka jalstar badhne se gaon mein ghusa paani, SDRF

Gaya Ji : बोधगया अंचल के बसाढ़ी पंचायत अंतर्गत बतसपुर गांव में फाल्गु नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण पानी घरों तक पहुंच गया। इस वजह से एक मकान में कुछ ग्रामीण और मवेशी फंस गए। सूचना मिलते ही SDRF की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी फंसे हुए लोगों और पशुओं को सुरक्षित बाहर निकाला गया। वहीं राहत एवं बचाव कार्य के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, गया एवं अंचल अधिकारी, बोधगया मौके पर मौजूद रहे और अभियान की निगरानी की। प्रशासन ने लोगों से अपील किया कि, वे जलभराव वाले क्षेत्रों में सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन को तुरंत सूचित करें।


Scan and join

darsh news whats app qr