जहरीली शराब का कहर, 17 की मौत, कई गंभीर,थानेदार सस्पेंड..


Edited By : Arun Chourasia
Tuesday, May 13, 2025 at 02:55:00 PM GMT+05:30Desk:- जहरीली शराब का शहर एक बार फिर से आम लोगों पर पड़ता है और 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि कहीं अभी भी गंभीर है अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जहरीली शराब से मौत का यह मामला पंजाब के अमृतसर जिले की है.यहां मजीठा में नकली शराब पीने से 17 लोगों की मौत जबकि 3अस्पताल में भर्ती हैं.
इस सम्बन्ध में अमृतसर की डिप्टी कमिश्नर साक्षी साहनी ने कहा, “मजीठा में एक दुर्भाग्यपूर्ण त्रासदी हुई है. हमें बीती रात पता चला, हमें 5 गांवों से रिपोर्ट मिली कि शराब पीने वाले लोगों की हालत गंभीर है. हमने अपनी मेडिकल टीमें भेजीं. हमारी मेडिकल टीमें अभी भी घर-घर जा रही हैं. लोगों में कुछ लक्षण हों या न हों, हम उन्हें अस्पताल ले जा रहे हैं ताकि हम उन्हें बचा सकें. हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि मौतों का यह आंकड़ा न बढ़े. हमने शराब बेचने वाले को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच चल रही है.
वहीं अमृतसर के SSP मनिंदर सिंह ने कहा, हमें बीती रात करीब 9:30 बजे सूचना मिली कि यहां नकली शराब पीने से लोगों की मौत हो रही है. हमने तुरंत कार्रवाई की और 4 लोगों को हिरासत में लिया. हमने मुख्य सप्लायर परबजीत सिंह को गिरफ्तार किया. हमने उससे पूछताछ की और किंगपिन सप्लायर साहब सिंह के बारे में पता लगाया. हमने उसे भी हिरासत में ले लिया है. हम इस बारे में जांच कर रहे हैं कि उसने किन-किन कंपनियों से यह शराब खरीदी है.
वही इस मामले में स्थानीय थानेदार और कई पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया गया है.