NEET छात्रा मौत मामले में पुलिस कई बिन्दुओं पर कर रही है जांच, SSP ने बताया क्या कर रही है पुलिस...
पटना: बीते दिनों राजधानी पटना के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र के शंभू गर्ल्स हॉस्टल में एक छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में पहले तो पटना पुलिस सवालों के घेरे में खड़ी हुई। अब छात्रा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद पटना पुलिस बैकफूट पर है और IG जितेंद्र राणा के नेतृत्व में SIT गठित कर छानबीन में जुट गई है। इस संबंध में पटना के एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने शनिवार को एक मीडिया से बात की और कहा कि इस मामले में पुलिस हर जरूरी कार्रवाई करने के लिए प्रतिबद्ध है और एक भी आरोपी या दोषी बक्शे नहीं जायेंगे।
पटना एसएसपी कार्तिकेय के शर्मा ने कहा कि आईजी के निर्देशन में एक SIT गठित की गई है और अब कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। जांच का दायरा काफी बढ़ गया है और कई जगहों से रिपोर्ट जमा किये जा रहे हैं, जिसमें फॉरेंसिक रिपोर्ट आना बाकि है वहीं फोन का फॉरेंसिक जांच अभी बाकि है। हमलोगों को जिस तरह से सूचनाएं मिल रही हैं और जो सबूत मिल रहे हैं उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - अखिल विप्र कल्याणम कल करेगा मकर संक्रांति भोज, संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने कहा 'हमारा उद्देश्य...'
उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच में गठित SIT के संबंध में कमजोर वर्ग के एडीजी आये थे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से भी सलाह ली जा रही है। इस मामले में कई अन्य संस्थानों से भी राय ली जा रही है। उन्होंने अब तक पुलिस पर उठ रहे सवालों पर कहा कि इस मामले में अब तक जिस किसी ने भी गलत सूचना दी होगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं चित्रगुप्त नगर थानाध्यक्ष पर लग रहे आरोपों पर उन्होंने कहा कि अभी जांच की जा रही है, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। अभी कई जांच बाकि हैं और छात्रा के कमरे से लिए गए सामानों के साथ ही अन्य कई चीजों पर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आपलोगों को भी अपडेट किया जायेगा।
इस दौरान एसएसपी ने पुलिस को देर से जानकारी दिए जाने के सवाल पर कहा कि छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के दौरान पुलिस को जानकारी दी गई। रही बात विलंब से जानकारी दिए जाने की तो इसमें जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें - केरल और मध्य प्रदेश से आ कर पटना में कर रहे थे बड़ा कांड, पुलिस ने गिरोह के 10 सदस्यों को दबोचा...
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट