हत्या की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बड़ा खुलासा...

Patna News : राजधानी पटना से खबर है जहां, राजीव नगर थाना क्षेत्र में आपराधिक साजिश को पुलिस ने नाकाम किया है। बिहार STF और पटना पुलिस की विशेष टीम ने हत्या की योजना बना रहे चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी पहचान विकास, अभिषेक, गोविंद और रविदास के रूप में हुई है।
आपको बता दें कि, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि, कुछ अपराधी इलाके में संगठित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी कर रहे हैं। इसी सूचना के सत्यापन और कार्रवाई के तहत राजीव नगर थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई।
पुलिस ने बताया कि, गिरफ्तार विकास पर पहले से 50 हजार का इनाम घोषित था और वह कई मामलों में वांटेड चल रहा था। साथ ही अन्य गिरफ्तार आरोपियों का भी अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
बता दें कि, गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो अवैध हथियार, जिंदा कारतूस, एक बाइक और कुछ नगद राशि बरामद की गई है। पुलिस के अनुसार, ये लोग किसी की हत्या की योजना बना रहे थे, जिसे समय रहते रोक लिया गया।