darsh news

पूर्वी चंपारण में शराब पीकर स्कूल पहुंचे हेड मास्टर साहब, फिर पुलिस को मिली सूचना..

Police caught the head master who reached school after drink

Motihari :- नशे की हालत में स्कूल पहुंचे हेड मास्टर साहब को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला पूर्वी चम्पारण जिले से जुड़ा है.

मिली जानकारी के अनुसार कुंडवाचैनपुर थानाक्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय खरुही के हेडमास्टर शराब के नशे में स्कूल पहुंच गए, जिससे शिक्षक और छात्र को आश्चर्य हुआ.इसकी सूचना पुलिस को भी मिल गई.वही मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हेडमास्टर को हिरासत में ले लिया और मेडिकल जांच कराई, जिसमें शराब के सेवन की पुष्टि हुई है।इसके बाद पुलिस ने उन्हें न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इनके खिलाफ बिहार शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।शिक्षा विभाग को भी इस मामले की जानकारी दी गई है, ताकि हेडमास्टर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई हो सके।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इस घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि मामले की जांच की जाएगी और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।बता दे कि बिहार में 2016 से लागू शराबबंदी कानून के बावजूद इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आ रही हैं। हाल के वर्षों में कई सरकारी कर्मचारी, शिक्षक, और यहां तक कि पुलिसकर्मी भी शराब के नशे में पकड़े गए हैं। पटना हाईकोर्ट ने भी नवंबर 2024 में शराबबंदी कानून पर सख्त टिप्पणी करते हुए कहा था कि यह कानून पुलिस और तस्करों के लिए कमाई का जरिया बन गया है, जिससे अवैध शराब का कारोबार बढ़ रहा है।

बहरहाल इस घटना से स्थानीय लोग में आक्रोश है और शिक्षा विभाग और पुलिस से सख्त कार्रवाई की उम्मीद की जा रही है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं। अब सवाल यह है कि जब शिक्षा के मंदिर में ही शराब की गंध फैलेगी, तो बच्चों का भविष्य कैसे सुरक्षित रहेगा?

मोतिहारी से प्रशांत की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr