darsh news

पुलिस हवलदार की बेरहमी से हुई हत्या, घर में ही ….

Police constable brutally murdered in his own house…

आरा: भोजपुर जिले में शुक्रवार देर रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। झारखंड पुलिस में तैनात एक हवलदार की उनके ही घर में सोते समय बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह घटना चांदी थाना क्षेत्र के भगवतपुर गांव में हुई है, जहां 60 वर्षीय पशुपति नाथ तिवारी को अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया।मृतक पौशुपति नाथ तिवारी, गांव के स्वर्गीय राम सुरेश तिवारी के पुत्र थे और झारखंड के हजारीबाग जिले में चालक हवलदार के पद पर कार्यरत थे। जानकारी के अनुसार, वे लगभग एक सप्ताह पहले छुट्टी पर अपने गांव आए थे। शनिवार सुबह जब परिजनों ने उन्हें उठाने की कोशिश की, तो खून से लथपथ उनका शव देखकर सभी सदमे में आ गए। गर्दन पर गहरे कट के निशान स्पष्ट रूप से दिखे, जिससे हत्या की  बेरहमी का अंदाजा लगाया जा सकता है। घटना की सूचना मिलते ही चांदी थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस दल गांव पहुंचा। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सदर एसडीओ-2 रंजीत कुमार सिंह, आरा सदर एसडीपीओ-2 रंजीत सिंह सहित बड़ी पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही एफएसएल टीम को बुलाकर वैज्ञानिक तरीके से साक्ष्य जुटाए गए।

यह भी पढ़े:  बिहार में अगले एक हफ्ते तक चलेगा ठंड–कोहरे का असर, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी  

परिजनों ने बताया कि कुछ दिन पहले घर में चोरी हुई थी। इसी जानकारी के बाद पशुपति नाथ तिवारी अपनी पत्नी के साथ गांव लौटे थे। शुक्रवार रात दोनों आग सेंकने के बाद अलग-अलग कमरों में सो गए थे। इसी दौरान सोते समय धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी गई। परिजनों का कहना है कि किसी से कोई पुरानी रंजिश नहीं थी, जिससे हत्या की वजहों को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। एसडीपीओ ने कहा कि पहली नजर में मामला हत्या का प्रतीत होता है। पुलिस हत्या की हर एंगल से जांच कर रही है और बहुत जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद है। फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। यह घटना स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर भी बड़े सवाल छोड़ गई है।

यह भी पढ़े: बिहार के लाल ईशान किशन की टी20 में हुई रि-एंट्री

आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr