प्रकाश पर्व में शामिल होने आई महिला श्रद्धालु से लूट मामले का पुलिस ने किया खुलासा, 4 नाबालिग के साथ...
पटना: सिखों के दसवें गुरु गुरु गोविंद सिंह की जयंती को हर वर्ष प्रकाश पर्व के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। इस वर्ष भी राजधानी पटना में पटना साहिब गुरुद्वारा में 359वां प्रकाश पर्व मनाया जा रहा है। प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए पंजाब समेत देश के कई शहरों से सिख श्रद्धालु पहुंचे, जिनकी सुरक्षा समेत कई अन्य तरह की सुविधाओं की व्यवस्था प्रशासन की तरफ से की गई थी। हालांकि इस दौरान असामाजिक तत्व लगातार सक्रिय रहे और एक महिला श्रद्धालु के साथ लूटपाट की। अब पुलिस ने घटना के महज 48 घंटों के अंदर कार्रवाई करते हुए लूटपाट के 4 आरोपी को लूट का सामान के साथ पकड़ कर लिया है।
यह भी पढ़ें - सुनील कुमार हैं देश के सर्वश्रेष्ठ शिक्षा मंत्री, दिल्ली में मिला एक्सीलेंस अवार्ड से हुए सम्मानित...
पुलिस ने घटना में आरोपी एक नाबालिग को लूट के सामान के साथ पकड़ लिया है जिसके पास से लूट का सामान और लूट में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने लूटा गया पर्स, मोबाइल, 1800 रूपये नकद और 8 चाकू बरामद किया है। बता दें कि बीते 28 दिसम्बर को पटना सिटी में स्थित बाल लीला गुरुद्वारा की गली में कुछ बदमाशों ने एक महिला श्रद्धालु को चाकू मार कर उसका पर्स छीन लिया था। महिला के पर्स में एक मोबाइल और नकद रूपये भी थे। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला श्रद्धालु को अस्पताल पहुंचाई और फिर मामले की छानबीन में जुट गई। अब पुलिस ने चार नाबालिग को पकड़ा है जिनके पास से लूट का पर्स मोबाइल और 1800 रूपये बरामद किया है।