जानीपुर में महिला की हत्या मामले का पुलिस ने किया उद्भेदन, इस वजह से पति ने ही...
पटना: राजधानी पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र में बीते 11 जनवरी को एक महिला की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि अवैध संबंध का शक और महिला के पास अधिक रूपये की वजह से हत्या की गई है।
मामले की जानकारी देते हुए पटना सिटी एसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की। मामले की शुरुआती जांच पुलिस के लिए आसान नहीं थी फिर भी हमारी टीम ने 24 घंटे में मामले का उद्भेदन कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों अपराधियों ने महिला की हत्या में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।
यह भी पढ़ें - NDA से अलग होगी नीतीश की JDU? संजय झा के नेतृत्व में हुई बैठक में इस बात पर हुई चर्चा...
सिटी एसपी ने बताया कि महिला की हत्या उसके पति और पति के दोस्त ने ही की थी। पति सुबोध शर्मा ने पुलिस पूछताछ में बताया कि महिला के पास जमीन बेचे जाने के कारण करीब 26 लाख रूपये थे जो वह अपने पति को नहीं दे रही थी। साथ ही उसे शक था कि महिला का संबंध किसी अन्य पुरुष के साथ था। जिसकी वजह से उसने अपने साथी जहानाबाद के पाली थाना क्षेत्र निवासी कुणाल किशोर की मदद से अपनी ही पत्नी की हत्या कर दी।
आरोपी ने बताया कि पति सुबोध शर्मा ने पहले किसी काम से अपने दोस्त को ढाई लाख रूपये कर्ज दिया था जो वह किसी कारण से लौटा नहीं रहा था। रूपये के एवज में उसने फिर डील की कि वह उसकी पत्नी की हत्या में मदद करे तो वह ढाई लाख रूपये नहीं लेगा साथ ही अलग से डेढ़ लाख रूपये और देगा। दोनों दोस्तों के बीच डील होने के बाद दोनों ने आपसी सहमति से महिला को एक जमीन दिखाने के बहाने घटनास्थल पर बुलाया और पहले से तैयार लोगों ने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी। सिटी एसपी ने बताया कि घटना में प्रयुक्त हथियार अभी बरामद नहीं हो सका है जबकि घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन जब्त कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन करने के बाद अब दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दी है।
यह भी पढ़ें - हर नागरिक को मिले भरोसेमंद और निष्पक्ष न्याय - विजय सिन्हा
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट