darsh news

कटिहार में शराब तस्करी के अनोखे तरीके का पुलिस ने किया भंडाफोड़, पश्चिम बंगाल से...

Police in Katihar have uncovered a unique method of liquor s

कटिहार: बिहार में शराबबंदी के बाद पुलिस अवैध शराब कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए एक से एक कदम उठाती है तो दूसरी तरफ शराब कारोबारी भी कम नहीं हैं। पुलिस शराब की अवैध तस्करी के एक तरीके का खुलासा करती है तो शराब तस्कर दूसरा तरीका अपना लेते हैं। इसी कड़ी में कटिहार में पुलिस ने शराब तस्करों की एक अनोखे तरीके का पर्दाफाश किया है और दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने अवैध शराब भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें     -    राजगीर बिहार पुलिस अकादमी में SI के पासिंग आउट परेड में पहुंचे CM, कहा उम्मीद है...

दरअसल कटिहार मद्य निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के धर पर पश्चिम बंगाल से शराब लेकर बिहार आ रहे दो युवक कुणाल कुमार और रौशन कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों ने अपने शारीर पर टेप के सहारे शराब के पैकेट को चिपका रखा था और पुलिस की आँखों में धुल झोंक कर शराब की तस्करी कर रहा था। मद्य निषेध विभाग की टीम ने दोनों को कटिहार रेलवे स्टेशन के समीप गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से 38 टेट्रा पैक शराब का बरामद किया है। 

यह भी पढ़ें     -    पटना के इस स्टेडियम के खेल मैदान में उतरे देश भर के एक हजार अधिकारी, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तीन दिन तक...


Scan and join

darsh news whats app qr