darsh news

सुबह सुबह गया जी में पुलिस ने अपराधी को मारी गोली, तीन अन्य बदमाश को गिरफ्तार भी किया...

Police shot a criminal in Gaya early in the morning.

गया जी: बिहार के गया जी में पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए बहुचर्चित सौरभ हत्याकांड के एक आरोपी को गोली मार दी साथ ही तीन अन्य को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस की कार्रवाई में घायल अपराधी को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीन अन्य गिरफ्तार अपराधी से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले में गया जी के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस बकरौर गाँव में छापेमारी के लिए पहुंची थी जहाँ से 4 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। उनकी निशानदेही पर पुलिस हथियार बरामद करने के लिए गुरारू के असनी गांव में पहुंची और खेतों में तलाश कर रही थी तभी एक आरोपी बंटी पासवान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। 

यह भी पढ़ें    -    स्कार्पियो से घूम कर चंदा देवी कर रही हैं पति खेसारी के लिए प्रचार, महिलाओं से मिल कर रही खास अपील...

फायरिंग कर वह भागने लगा तब पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की और उसके पैरों में गोली मारी। जख्मी बंटी को पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जबकि अन्य बदमाश नीतीश, राहुल और रोहित को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। मामले में बताया जा रहा है कि मृतक के पिता उपेंद्र पासवान का मोहल्ले के कुछ लोगों से पिछले पांच वर्षों से कुछ विवाद चल रहा है और इसी विवाद में उन लोगों ने उपेंद्र पासवान के बेटे की हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फूटेज भी सामने आया था जिसमें साफ दिख रहा है कि चार युवकों ने मिल कर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी। वहीं मृतक के पिता ने गया जी के वर्तमान मेयर और एक अन्य पार्षद पर हत्या का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें    -    हम टूटी-फूटी-झूठी वादों में नहीं करते हैं भरोसा, तेजस्वी ने PM मोदी से जंगलराज पर पूछा ये सवाल...


Scan and join

darsh news whats app qr