darsh news

सीवान में दिनदहाड़े लूटकांड का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया उद्भेदन, हथियार के साथ 6 चढ़े पुलिस के हत्थे....

Police solved the daylight robbery case in Siwan within 24 h

सीवान: बिहार के सीवान में हुए दिनदहाड़े लूट की घटना मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर उद्भेदन कर लिया है। पुलिस ने लूट के सामान के साथ 6 अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, एक हथियार और दो कारतूस भी बरामद किया है। सीवान के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में दिनदहाड़े हथियार के बल पर करोड़ों रूपये के जेवर लूट मामले में जिला पुलिस और STF ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

घटना को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस त्वरित कार्रवाई में जुट गई और 24 घंटे के अंदर 6 अपराधियों को हथियार और लूट के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान सीवान के रघुनाथपुर निवासी विक्की बैठा, अस्मित सिंह, अंकित कुमार, सचिन कुमार, सोनू बैठा और प्रदीप कुमार उर्फ़ मंटू सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा और दो कारतूस भी बरामद किया है।

यह भी पढ़ें     -     इस दिन जेल से बाहर आ सकते हैं बाहुबली विधायक अनंत सिंह, चुनाव प्रचार के दौरान हत्या मामले में गए थे जेल...

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्प्लेंडर मोटर साइकिल, 1 मंगलसूत्र, 1 मंगटीका, 1 नथिया, 1 कान का झुमका, 1 चांदी की कमर बंद, एक जोड़ा पायल, बच्चा का 1 कमर बंद, 1 चाँदी का चौन, एक जोड़ा पाजेब, 1 जोड़ा चाँदी का पंजा, बाल में लगाने वाला लडी, 1 चाँदी का हारऔर एक जोड़ा पायजेबबरामद किया है। फ़िलहाल पुलिस पुरे मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

यह भी पढ़ें     -     पत्नी की हत्या में पति जेल में बंद अब महिला हो गई जिंदा, मामला जब सामने आया तो पुलिस के भी उड़ गए होश...


Scan and join

darsh news whats app qr