darsh news

साइबर गिरोह के खिलाफ गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कई सामान के साथ पांच गिरफ्तार..

Police took a big action against cyber gang, five arrested w

Gaya : साइबर अपराधी के गिरोह के खिलाफ गया पुलिस ने कार्रवाई की है, गिरोह के पांच सदस्यों को  साइबर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार साइबर अपराधी के पास से एक लैपटॉप, 21 मोबाइल, 15 रजिस्टर, तीन अपाचे मोटरसाइकिल और अन्य दस्तावेज बरामद किया गया है.


 इस संबंध में जिले के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक साइबर ठगी गिरोह सक्रिय होकर कार्य कर रहा है। जिसके द्वारा विदेश भेजने के नाम पर लोगों को झांसे में लेकर साइबर ठगी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। सूचना के बाद मामले को काफी गंभीरता से लिया गया और साइबर थाना के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन कर शेरघाटी थाना क्षेत्र के तेतरिया स्थित एक मकान में छापेमारी की गई।इस दौरान पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन उसे पकड़ा गया और जब उससे पूछताछ किया गया तो उसने अपना नाम विकास कुमार, गणेश कुमार, जनमूल हुसैन, जमील अख्तर और मोहम्मद इमरुद्दीन अंसारी है। जब इन लोगों से पूछताछ किया गया तो इन लोगों ने बताया कि पासवर्ड डाटा को चोरी कर लोगों को विदेश भेजने के नाम पर पहले में झांसे लेते थे फिर हम लोग साइबर ठगी का काम करते थे। पुलिस ने तलाशी में लैपटॉप, मोबाइल, रजिस्टर, मोटरसाइकिल एवं फर्जी दस्तावेज को बरामद किया गया। पुलिस इस गिरोह का अन्य साइबर ठगी में संलिप्त होने के बारे में गंभीरता से जांच कर रही है।

 रिपोर्ट: मनीष कुमार

Scan and join

darsh news whats app qr