darsh news

प्रशांत किशोर का बड़ा बयान, जनसुराज की सरकार बनते बिहार में होगी शराब चालू...

Prashant Kishore ka bada bayan, Janasuraj ki sarkaar bante B

Supaul : 'बिहार बदलाव यात्रा' के तहत जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर छातापुर प्रखंड के महदीपुर पहुंचे। जहां उन्होंने महदीपुर मेला ग्राउंड में जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय सिंह भी मौजूद रहे। प्रशांत किशोर के महदीपुर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर हजारों की संख्यां में लोग जनसभा मे मौजूद थे। अपने संबोधन में प्रशांत किशोर सरकार और विपक्षी पार्टी पर जमकर हमला किया। एक तरफ जहां उन्होंने नीतीश सरकार को लेकर हमला वर रहे, तो वहीं नेता प्रतिपक्ष और केंद्र सरकार पर भी जमकर हमला किया। उन्होंने कहा कि, बिहार में शराब बंदी के कारण विभिन्न तरह की नशा का प्रचलन बढ़ गया है। जिससे लोग बर्बाद हो रहे हैं। कहा कि, जनसुराज की सरकार बनते ही शराब बंदी को हटा दिया जाएगा।

वहीं, उन्होंने तेजस्वी यादव को लेकर कई गंभीर बातें कही प्रशांत किशोर ने तेजस्वी के सूत्र वाले बयान पर कहा कि, यह दिखाता है कि तेजस्वी जी का संस्कृति क्या है उसका संस्कार क्या है और उसका बैकग्राउंड क्या है। तेजस्वी जी से इससे बेहतर भाषा का उम्मीद ही नहीं रखिए। कहा कि, तेजस्वी यादव एक कार्यक्रम में कलम बांट रहे थे। मैंने कहा कि, तेजस्वी यादव कलम वाले नहीं कट्टा वाले नेता हैं। तेजस्वी के पिता जी और माताजी का जब बिहार में सरकार था तो पूरे देश में बिहार की पहचान कट्टा बनाने वाले राज्य की थी। ये लोग बिहार में जीत कर आएंगे तो फिर बिहार में कट्टा अपहरण लूट मार का केंद्र बनाएंगे। ये लोग कलम इसलिए बांट रहे हैं कि, बिहार के लोग को फिर से बेबकुफ़ बनाएगा और जब सत्ता में आएंगे तो फिर अपहरण लूट करेंगे।


सुपौल से अमरेश कुमार की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr