darsh news

Bpsc अभ्यर्थियों की आवाजो को नहीं दबने देंगे: प्रशांत किशोर

Prashant on bpsc protest

जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर एक बार फिर BPSC  छात्रों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों के साथ बैठ कर बातचीत की,  उनका पक्ष सुना और फिर प्रशांत किशोर ने कहा कि यह मामला बिहार के बच्चों के भविष्य का है,  बिहार में कोई भी एग्जाम नहीं है जो बिना किसी अनियमितता, भ्रष्टाचार, पेपर लीक के हो जाए। आगे उन्होंने कहा कि कल गांधी मैदान में (गांधी मूर्ति के नीचे) हम सभी लोग साथ में बैठकर एक साथ छात्र संसद में आगे की योजना को तय करेंगे, ये तय किया जाएगा कि कैसे बिहार के बच्चों के भविष्य को इस तरह की सरकार ओर पुलीस की मनमानी से बचाया जा सके। जो भी निर्णय लिया जाएगा उस पर हम सभी लोग पूरी ईमानदारी से छात्रों के साथ खड़े रहेंगे। यह आंदोलन छात्रों का है इसका नेतृत्व भी छात्रों का ही रहेगा, इस आंदोलन में हमारी भूमिका सिर्फ इतनी है कि हम छात्रों के साथ अपनी पूरी ताकत से खड़े रहेंगे, अगर पुलिस प्रशासन छात्रों को किसी प्रकार से डराने व धमकाने का कोई प्रयास करेगा तो हम जन सुराज की ओर से और बिहार के नागरिक होने के नाते अपनी पूरी ताकत से छात्रों के साथ खड़े रहेंगे।आगे पीके ने नीतीश सरकार को चेताया और कहा कि ये लोकतंत्र है और बिहार लोकतंत्र की जननी है, कोई नेता, कोई नीतिश कुमार इसको लाठीतंत्र नहीं बना सकता है। और अगर कोई नेता बनाएगा तो बिहार के युवा, छात्र, बुद्धिजीवी अपनी पूरी ताकत से अपने बच्चों और युवावों के भविष्य के लिए खड़े होंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr