प्रियंका चोपड़ा जल्द बॉलीवुड में करेंगी वापसी, 17 साल बाद इस एक्टर के साथ दिखेंगी


Edited By : Preeti Dayal
Thursday, January 30, 2025 at 10:30:00 AM GMT+05:30देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में जल्द ही वापसी करने वाली हैं. इस बार वे साउथ के सुपरस्टार डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म SSMB 29 में दिखाई देने वाली हैं. इस फिल्म में एक और बॉलीवुड एक्टर का नाम भी शामिल हो गया है, जिनकी चर्चा काफी ज्यादा होती हुई दिख रही है. इधर, मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, फिल्म SSMB 29 में पहले पृथ्वीराज सुकुमारन को कास्ट किए जाने की बात चल रही थी. लेकिन, अब उनकी जगह पर मेकर्स ने एक्टर जॉन अब्राहम को फिल्म में ले लिया है. कहा जा रहा है कि फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ प्रियंका चोपड़ा के भी कई सीन हैं जिनकी शूटिंग हैदराबाद में ही होगी.इसके अलावा फिल्म को लेकर खास बात यह भी कही जा रही है कि, इस मूवी का हिस्सा साउथ सुपरस्टार महेश बाबू भी होंगे. खैर, बाकी फिल्मों की तरह ही डायरेक्टर राजमौली इस फिल्म की शूटिंग को भी सीक्रेट रखना चाहते हैं और इससे जुड़ी कोई भी जानकारी मीडिया या सोशल मीडिया पर लीक होने से बचाना चाहते हैं. ऐसे में SSMB 29 की शूटिंग और कहानी को सीक्रेट रखने के लिए एसएस राजामौली ने एक बड़ा कदम उठाया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने अपने क्रू और एक्टर्स से नॉन डिसक्लोजर एग्रीमेंट साइन करवाया है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत किसी को भी फिल्म से जुड़ी जानकारी सेट से बाहर करने की इजाजत नहीं होगी. एक्टर्स सेट पर अपना फोन भी नहीं ले जा पाएंगे. वहीं, प्रियंका चोपड़ा और जॉन अब्राहम 17 साल बाद एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं. इससे पहले दोनों को 2008 की फिल्म 'दोस्ताना' में दिखाई दिए थे. फिल्म में जॉन और प्रियंका के अलावा अभिषेक बच्चन और किरण खेर भी अहम रोल में दिखाई दिए थे.