शराबबंदी तो बेहतर कदम लेकिन..., केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने की सम्राट चौधरी के बुलडोजर की तारीफ...
पटना: बिहार में शराबबंदी पर बयान दे कर अक्सर चर्चा में रहने वाले NDA के सहयोगी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर बड़ी बात कह दी। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने शराबबंदी को बहुत ही बेहतर कदम बताया तो दूसरी तरफ उन्होंने इसके क्रियान्वयन पर सवाल उठाया और गृह मंत्री के बुलडोजर एक्शन की जरूरत बताई। केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि यह कानून बहुत बेहतर है और मैं शराबबंदी लागू होने के दिन से ही आशंका व्यक्त किया था जो कि सच साबित हो रहा है।
उन्होंने कहा कि शराबबंदी तो बिल्कुल ही सही है और इसका उदहारण हम खुद हैं। मेरे घर में चुलाई शराब बनाई जाती थी लेकिन मैंने आज तक नहीं पिया, यही वजह है कि आज 82 वर्ष उम्र होने के बावजूद हम स्वस्थ हैं। शराबबंदी बहुत आवश्यक है और होना भी चाहिए। शराब जो पीता है वह राक्षस हो जाता है लेकिन शराबबंदी के नाम पर कार्रवाई गलत है। इसमें दोहरा चेहरा अपनाया जा रहा है। बड़े बड़े तस्कर जो हजारों लाखों लीटर शराब की तस्करी करते हैं वे हमेशा ही बच जाते हैं। हो सकता है उनके पास बहुत पैसा है तो उसके बल पर बचते होंगे।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमारे कहने पर ही तीसरी समीक्षा की थी और उन्होंने कहा भी था कि जो पी कर जा रहा है, उसे पकड़ने की जरूरत नहीं है, जो पीने के लिए थोडा बहुत शराब लेकर जा रहा है उसे पकड़ने की जरूरत नहीं है लेकिन पुलिस अधिकारी अपना कोटा पूरा करने के लिए उन्हें ही पकड़ते हैं और बड़े चेहरे को छोड़ देते हैं। आज के समय में 5 या 6 लाख लोग शराबबंदी कानून की वजह से फंसे हुए हैं कोई जेल में हैं तो किसी पर केस चल रहा है जिसमें 4 लाख के आसपास गरीब तबके के लोग हैं। मेरे कहने का मतलब है कि शराबबंदी को लेकर कार्रवाई इस तरह से होनी चाहिए कि गरीब लोगों को इस प्रकार की कार्रवाई से वंचित रखना चाहिए या किये गए केस मुकदमे को खत्म कर देना चाहिए।
यह भी पढ़ें - बिहार में रह कर क्या करेंगे, NDA के सवाल पर मुकेश सहनी का अटपटा जवाब, सरकार को घेरने की बात पर भी...
शराब के जो तस्कर हैं, उनके ऊपर कार्रवाई होनी चाहिए। बिहार के गृह मंत्री सम्राट चौधरी बहुत बेहतर कर रहे हैं और उनके तरीकों से ही शराब तस्करों को खत्म किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सम्राट चौधरी हर तरह के माफियाओं का हिसाब लगा रहे हैं तो उस हिसाब से हम समझते हैं कि शराबबंदी की धज्जियां उड़ाई जा रही है वह भी ठीक हो जायेगा। शराब तस्करों के ऊपर भी बुलडोजर कार्रवाई होनी चाहिए।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने रोहिणी आचार्य के सीएम नीतीश से अपील पर कहा कि दिक्कत तो उनके घर में ही है। बिहार में बेटियां सुरक्षित हैं। हमारे गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने स्पष्ट रूप से कहा है कि हम बेटी बहू को सुरक्षित रखेंगे और इसलिए बिहार के जो भी क्रिमिनल हैं वे अपना जगह पकड़ लें या फिर उनका जगह कहीं और हो जायेगा। उन्होंने राजद नेता तेजस्वी यादव को शिवानन्द तिवारी की नसीहत पर कहा कि 'बाबा ने उन्हें सारा मामला खत्म होने के बाद सीख दी, उन्हें यह सब पहले ही देना चाहिए था।
यह भी पढ़ें - देश भर के सिविल सेवा अधिकारी पटना में दिखायेंगे अपनी खेल प्रतिभा, तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल में जुटेंगे...