darsh news

जनता की आवाज सीधे अफसर तक: पालीगंज में चला समाधान एक्सप्रेस

Public's voice reaches the officer directly: Samadhan Expres

पटना: पटना पुलिस की महत्वाकांक्षी पहल ‘जनता दरबार आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत सोमवार को सीटीएसपी पश्चिमी भानु प्रताप सिंह पालीगंज थाना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और कई मामलों का मौके पर ही निष्पादन कराया। जनता दरबार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे, जिन्होंने भूमि विवाद, आपसी झगड़े, घरेलू हिंसा सहित अन्य समस्याओं से जुड़ी शिकायतें दर्ज कराई। सीटीएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर नियमित रूप से जनता दरबार आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे लोगों और पुलिस के बीच सीधा संवाद स्थापित हो सके और शिकायतों का समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जनता का भरोसा पुलिस की प्राथमिकता है और हर केस का समाधान निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: प्रकाश पर्व से पहले तख्त श्री हरमंदिर जी में चाक-चौबंद व्यवस्था, मंत्री और आईजी ने लिया निरीक्षण

कार्यक्रम के दौरान कई पेंडिंग मामलों को लेकर संबंधित पदाधिकारियों व थाना प्रभारी को निर्देश दिए गए। उन्होंने लंबित केसों की तेजी से जांच पूरी करने और दोषियों पर कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया। इस मौके पर पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी (वन) समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। जनता दरबार के बाद सीटीएसपी पश्चिमी ने थाना परिसर का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना स्तर पर कार्यप्रणाली की समीक्षा की गई, संसाधनों की स्थिति परखने के साथ पिछले पांच वर्षों में अपराध के आंकड़ों का तुलनात्मक अध्ययन भी किया गया। उन्होंने आगामी दिनों में अपराध नियंत्रण की मजबूत रणनीति अपनाने पर जोर दिया। भानु प्रताप सिंह ने कहा कि पुलिस जनता के लिए है, इसलिए हर समस्या का त्वरित और निष्पक्ष समाधान हमारा लक्ष्य है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे बिना संकोच अपनी शिकायतें दर्ज कराएं और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग दें।

यह भी पढ़ें: पूर्व अध्यक्ष पर गंभीर आरोप, पैक्स गोदाम विवाद डीएम ऑफिस पहुंचा

Scan and join

darsh news whats app qr