darsh news

Purnia MP Pappu Yadav ने इलाके के लोगों को खूब खिलाया दही-चूड़ा, दिखा गजब का अंदाज

Purnia MP Pappu Yadav fed curd-chuda to the people of the ar

14 जनवरी को मकर संक्रांति का त्योहार मनाया जाएगा. इसी क्रम में बिहार की सियासत में भी गजब की तस्वीरें देखने के लिए मिल रही है. बता दें कि, इस खास मौके पर कई राजनीतिक नेताओं की ओर से दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया जाता है. जिनमें राबड़ी आवास पर आयोजित होने वाला भोज हर साल चर्चे में रहता है. इसी क्रम में हर साल की तरह इस साल भी पूर्णिया में दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया. दरअसल, पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव की ओर से समस्त लोगों के लिए भोज का आयोजन किया गया. जिसमें जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और कई अन्य गणमान्य भी दिखे. इस मौके पर पप्पू यादव ने सभी को मकर संक्रांति की बधाई दी और सभी के सुख-समृद्धि की कामना की.

बता दें कि, पूर्णिया जिले के जनता चौक के पास झील टोला मैदान में पप्पू यादव की ओर से भोज का आयोजन किया था. जिसकी तस्वीरों को पप्पू यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये शेयर किया. इन तस्वीरों में देख सकते हैं कि, बड़े स्तर पर सांसद की ओर से भोज का आयोजन किया गया. साथ ही पप्पू यादव खुद ही लोगों का वेलकम कर रहे थे. यहां आम लोगों ने भोज का लुत्फ तो उठाया ही लेकिन साथ में पप्पू यादव खुद भी दही-चूड़ा खाते दिखे. बता दें कि, पप्पू यादव ने अपने हाथों से चूड़ा-दही और तिलकुट परोस कर लोगों को खिलाया भी. इस दौरान भोज में आने वाले करीब-करीब सभी ने पप्पू यादव का आशीर्वाद लिया और उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. वहीं, भोज में मौजूद कई युवाओं ने पप्पू यादव के संग सेल्फी खिंचवाई.   

बता दें कि, भोज के एक रात पहले पप्पू यादव ने सभी तैयारियों का जायजा खुद ही लिया था. जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिये साझा की. साथ ही लिखा कि, देर रात्रि पूर्णिया के झील टोला में आयोजित चूड़ा-दही कार्यक्रम के स्थल का निरीक्षण किया। आयोजन की तैयारियों का जायजा लेते हुए संबंधित लोगों से कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर चर्चा की। यह परंपरागत कार्यक्रम हमारी संस्कृति और आपसी भाईचारे को मजबूत करने का प्रतीक है। 

बता दें कि, आज ही राजधानी पटना में भी बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा की ओर से चूड़ा-दही के भोज का आयोजन किया गया था. जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत बीजेपी के अन्य नेता मौजूद रहे. इस मौके पर विजय सिन्हा ने कहा था कि, आज सोमवार को भगवान शंकर का दिन है आज महाकुंभ के शाही स्नान का शुभारंभ भी हुआ है. इससे भारत के सांस्कृतिक पुनर्जागरण का जो संकल्प प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है उसको एक नई ताकत, नई ऊर्जा मिलेगी. हम सब विकसित भारत के साथ विकसित बिहार की ओर कदम बढ़ाएंगे. तो वहीं, राबड़ी आवास पर भी भोज की तैयारी पूरजोर तरीके से की जा रही है. देखना होगा कि, सभी की ओर से दही-चूड़ा के भोज के बाद सियासत में किस तरह की हलचल होती है.

Scan and join

darsh news whats app qr