darsh news

RJD विधायक मुकेश रोशन के आंखों पर पट्टी और हाथों में तख्ती, जाने वजह..

RJD MLA Mukesh Roshan is blindfolded and has a placard in hi

Patna- बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्य विपक्षी राजद के विधायक और नेता सदन के अंदर और बाहर नीति सरकार पर जमकर हमलावर है. सत्र के तीसरे दिन सदन की कार्रवाई में शामिल होने आए राजद के विधायक मुकेश रोशन आंखों पर काली पट्टी और हाथ में नारों रों की तख्ती लेकर पहुंचे, जिसको लेकर सत्ता पक्ष एवं विपक्षी दलों के नेताओं के बीच खूब वार- पलटवार हो रहा है.

 आंखों पर पट्टी बांध बिहार विधानसभा परिसर में आए विधायक मुकेश रोशन के हाथों की तख्ती पर लिखा था कि बिहार में बहार है...गोलियों की बौछार है। बिहार में जहरीली शराब से मौत हो रही है। सुशासन को कुछ नहीं दिख रहा है। मैं सुशासन हूं, अंधा हो गया हूं। मुझे कुछ नहीं दिख रहा है। अस्पताल का बुरा हाल है। स्मार्ट मीटर के नाम पर लोगों को लूटा जा रहा है।

 इस तख्ती पर लिखे नारे के के माध्यम से नीतिश सरकार पर हमला किया जा रहा है, वहीं राजद विधायक के इस प्रदर्शन पर भाजपा ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. भाजपा विधायकों ने कहा कहा कि उपचुनाव में सभी चारों सीट हारने के बाद आरजेडी को कुछ नहीं दिख रहा है इसलिए वह आंख पर काली पट्टी बांधकर चल रहे हैं। उनको विकास नहीं दिख रहा है लेकिन जनता सब देख रही है। 15 साल तक आंखें बंद कर मलाई खाए हैं।

Scan and join

darsh news whats app qr