darsh news

Raanjhanaa के 12 साल पूरे होने पर रखी गई Fan Screening : Kriti Sanon ने दिखाया ऐसा अंदाज़, लोगों का निकलने लगा...

Raanjhanaa ke 12 saal poore hone par rakhi gayi Fan Screenin

Desk News : आइकॉनिक फिल्म 'रांझना' ने अपने 12 साल पूरे कर लिए हैं। इस खुशी में फैन स्क्रीनिंग रखी गई।

जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम बड़े सितारों ने शिरकत की। इन्हीं में से एक थीं कृति सेनन। एक्ट्रेस ने फ्रॉक ड्रेस में कमाल का लुक लिया हुआ था। इस ड्रेस में कृति का स्लिम फिगर साफ नज़र आ रहा था। 

कृति ने अंदर जाने से पहले पैपराज़ी को ढेर सारे पोज़ दिए। उन्होंने, फिल्म निर्देशक आनंद एल राय के साथ भी पोज़ दिया। एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप कर बेहद एलिगेंट लुक लिया हुआ था। उनका लुक फैंस को खूब पसंद आ रहा है। साथ ही फोटो और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Scan and join

darsh news whats app qr